ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन

0

ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर द्वारा जिले की सभी शासकीय तथा निजी स्कूलों का संचालक समय मे परिवर्तन किया गया है। “MP टुडे न्यूज़ 24” पर 12 दिसंबर को ख़बर प्रकाशित की गयी थी जिसमे बढ़ती ठण्ड को देखते हुए स्कूल संचालक समय मे परिवर्तन तथा शीतकालीन अबकाश को लेकर लिखा गया था आज दिनांक 14 दिसंबर को कलेक्टर महोदय द्वारा मौसम को देखते हुए आदेश जारी कर समय मे परिवर्तन किया गया है।

क्या है आदेश मे

अलीराजपुर जिले अंतर्गत संचालित शासकीय/अशासकीय / सी.बी.एस.ई. / माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में शीतऋतु एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा आदेशित किया गया है कि जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के समस्त विद्यालयों हेतु समय में परिवर्तन करते हुए शाला संचालन किसी भी स्थिति में दिनांक 16/12/2024 से 31/01/2025 तक प्रातः 09 बजे के पूर्व नहीं किया जायें।

परीक्षाओं का संचालन पूर्व निर्धारित समय अनुसार यथावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा