सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान
आलीराजपुर:- लम्बे समय से कर्मचारियों- अधिकारीयों की पदोन्नति नहीं हो रही है, ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा उच्च पद प्रभार दिया जा रहा है। जिले में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग द्वारा सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक एवं उच्च श्रेणी शिक्षक से प्रधानाध्यापक के पद पर उच्च पद प्रभार के पात्र सभी शिक्षकों के आदेश जारी किये जाने से आदिवासी कर्मचारी – अधिकारी संगठन (आकास) एवं अजाक्स संगठन ने हर्ष व्यक्त करते हुए सहायक आयुक्त संजय परवाल एवं स्थापना शाखा प्रभारी जितेंद्र चौहान को मिठाई खिलाकर फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया । सहायक आयुक्त संजय परवाल ने आदेश जारी करने में सहयोग के लिए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही कर्मचारियों की हर समस्याओं के निराकरण करने का आश्वाशन दिया गया है। शिक्षकों के लंबित प्रकरण के संबंध में आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने कहा कि जिला एवं संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्यविभाग इंदौर से अध्यपक संवर्ग के शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी किये गये हैं जिसके एक वर्ष होने को है, परन्तु जिले के खंडशिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्रभारियों के द्वारा अभी तक वेतन निर्धारण नहीं किया गया है,जिससे अध्यापकों को न ही क्रमौन्नत वेतन मिल रहा हैं,और ना हीं एरियर्स राशि का भुगतान किया गया है।अविलम्ब निरकरण करने हेतु निवेदन किया गया है। लंबित प्रकरण के निराकरण के लिए सहायक आयुक्त ने दो दिवस के अंदर सभी खंडशिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर कार्यवाही कराने का आश्वाशन दिया गया। इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत, आकास जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर, आकास कार्यकारी अध्यक्ष केरम जमरा, उपाध्यक्ष बहादुरसिंह रावत, नितेश आलावा, आकास जिला महासचिव सुरेन्द्र सिंह चौहान, सदस्य थानसिंह भयडिया, छितूसिंह बामनिया, थानसिंह जमरा, अनिल मेडा, नवलसिंह जमरा,नामसिंह चौहान, गोपाल गोयल, विकास बम्बोकर, शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, दिनेश श्रीवास्तव एवं टीकम बघेल आदि उपस्थित थे।