मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित

0

मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित

अलीराजपुर – मुस्लिम समाज की मनिहार बिरादरी की मांगलवार 21 अक्टूबर को बैठक रखी गयी। बैठक मे मनिहार बिरादरी के वरिष्ठजनो के साथ साथ युवाओं ने भी शिरकत की। बैठक का मुख्य उद्देश्य बिरादरी समिति का पुनः गठन करना था जिसको लेकर चर्चा शुरू हुई अंततः सर्वसहमति से मनिहार बिरादरी के अध्यक्ष पद के लिये हाज़ी सजाउद्दीन इंडिया वाला को चुना गया वही उपाध्यक्ष के लिये बिरादरी के सक्रिय युवा शाहरुख़ मनिहार को चुना गया सेकेट्री के रूप मे हाज़ी अफजल हुसैन साहब को माना गया। बैठक मे समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर मुँह मीठा कराया गया। नव निर्वाचित सदर हाजी सजाउद्दीन द्वारा मौजूद बिरादरी के सभी लोगो को बताया की कोई भी समस्या यदि वो व्यवसाय से जुडी हो या सामाजिक कार्य से उसका समाधान तत्काल किया जायेगा बिरादरी मे किसी को कोई भी तकलीफ हो तो निःसंकोच आकर मुझसे मिले इंशाअल्लाह हर तकलीफ का हल निकाला जायेगा।

यह रहे मौजूद

परवेज भाई ,अकरम भाई,आसिक भाई, शाहनवाज भाई, सानू भाई, ईसाक भाई काली, सेजाद भाई, मेहबूब भाई, इरफ़ान भाई इंडिया, मोईन भाई मुर्गी वाले, सलमान भाई, अफजल चाचा, शाहरुख़ भाई परी वाले, जावेद भाई, भय्यू भाई आदि उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-