मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित

0

मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित

अलीराजपुर – मुस्लिम समाज की मनिहार बिरादरी की मांगलवार 21 अक्टूबर को बैठक रखी गयी। बैठक मे मनिहार बिरादरी के वरिष्ठजनो के साथ साथ युवाओं ने भी शिरकत की। बैठक का मुख्य उद्देश्य बिरादरी समिति का पुनः गठन करना था जिसको लेकर चर्चा शुरू हुई अंततः सर्वसहमति से मनिहार बिरादरी के अध्यक्ष पद के लिये हाज़ी सजाउद्दीन इंडिया वाला को चुना गया वही उपाध्यक्ष के लिये बिरादरी के सक्रिय युवा शाहरुख़ मनिहार को चुना गया सेकेट्री के रूप मे हाज़ी अफजल हुसैन साहब को माना गया। बैठक मे समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर मुँह मीठा कराया गया। नव निर्वाचित सदर हाजी सजाउद्दीन द्वारा मौजूद बिरादरी के सभी लोगो को बताया की कोई भी समस्या यदि वो व्यवसाय से जुडी हो या सामाजिक कार्य से उसका समाधान तत्काल किया जायेगा बिरादरी मे किसी को कोई भी तकलीफ हो तो निःसंकोच आकर मुझसे मिले इंशाअल्लाह हर तकलीफ का हल निकाला जायेगा।

यह रहे मौजूद

परवेज भाई ,अकरम भाई,आसिक भाई, शाहनवाज भाई, सानू भाई, ईसाक भाई काली, सेजाद भाई, मेहबूब भाई, इरफ़ान भाई इंडिया, मोईन भाई मुर्गी वाले, सलमान भाई, अफजल चाचा, शाहरुख़ भाई परी वाले, जावेद भाई, भय्यू भाई आदि उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।