श्री कल्याण कावड़ यात्रा ने किया प्रस्थान, माँ क्षिप्रा के पवित्र जल से होगा महाकाल का अभिषेक,उज्जैन से जल लाकर त्रिवेणी संगम पंचेश्वर धाम पर करेगे अर्पण

0 418
ad

श्री कल्याण कावड़ यात्रा ने किया प्रस्थान, माँ क्षिप्रा के पवित्र जल से होगा महाकाल का अभिषेक,उज्जैन से जल लाकर त्रिवेणी संगम पंचेश्वर धाम पर करेगे अर्पण

कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने आशीर्वाद देकर किया रवाना

अलीराजपुर – श्रावण मास में भगवान महाकाल का जल अभिषेक किया जाता है। सैकड़ों कावड़ यात्रा निकालकर जगह जगह से पवित्र जल लाकर महाकाल को अर्पित किया जाता है। इसी कड़ी में त्रिवेणी संगम पंचेश्वर धाम शंभू सेवा दल द्वारा उज्जैन से अलीराजपुर तक विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए आज 8 अगस्त गुरुवार को केबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान के द्वारा सभी कावडियो को आशीर्वाद देकर प्रस्थान किया गया जो की 19 अगस्त को आगमन होगा तथा भगवान महाकाल की शाही सवारी यात्रा में शामिल होगें। उक्त कावड़ यात्रा में युवको के साथ साथ एक युवति भी शामिल है जिसका नाम प्रगति चौहान है और वह महज 16 वर्ष की है। समिति द्वारा बताया गया की पहली बार यात्रा में कोई युवती शामिल हुई है ।

आयोजक समिति ने बताया कि यह कावड़ यात्रा का 19 वा वर्ष है। समिति द्वारा पिछले 19 वर्षो से कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । 19 अगस्त को उज्जैन स्थित मां क्षिप्रा से जल लाकर निकलने वाली त्रिवेणी संगम श्री पंचेश्वर धाम में विराजमान भगवान महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित होकर जल अभिषेक किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।