श्री कल्याण कावड़ यात्रा ने किया प्रस्थान, माँ क्षिप्रा के पवित्र जल से होगा महाकाल का अभिषेक,उज्जैन से जल लाकर त्रिवेणी संगम पंचेश्वर धाम पर करेगे अर्पण

0 417
ad

श्री कल्याण कावड़ यात्रा ने किया प्रस्थान, माँ क्षिप्रा के पवित्र जल से होगा महाकाल का अभिषेक,उज्जैन से जल लाकर त्रिवेणी संगम पंचेश्वर धाम पर करेगे अर्पण

कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने आशीर्वाद देकर किया रवाना

अलीराजपुर – श्रावण मास में भगवान महाकाल का जल अभिषेक किया जाता है। सैकड़ों कावड़ यात्रा निकालकर जगह जगह से पवित्र जल लाकर महाकाल को अर्पित किया जाता है। इसी कड़ी में त्रिवेणी संगम पंचेश्वर धाम शंभू सेवा दल द्वारा उज्जैन से अलीराजपुर तक विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए आज 8 अगस्त गुरुवार को केबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान के द्वारा सभी कावडियो को आशीर्वाद देकर प्रस्थान किया गया जो की 19 अगस्त को आगमन होगा तथा भगवान महाकाल की शाही सवारी यात्रा में शामिल होगें। उक्त कावड़ यात्रा में युवको के साथ साथ एक युवति भी शामिल है जिसका नाम प्रगति चौहान है और वह महज 16 वर्ष की है। समिति द्वारा बताया गया की पहली बार यात्रा में कोई युवती शामिल हुई है ।

आयोजक समिति ने बताया कि यह कावड़ यात्रा का 19 वा वर्ष है। समिति द्वारा पिछले 19 वर्षो से कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । 19 अगस्त को उज्जैन स्थित मां क्षिप्रा से जल लाकर निकलने वाली त्रिवेणी संगम श्री पंचेश्वर धाम में विराजमान भगवान महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित होकर जल अभिषेक किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।