हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा

0

हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा

अलीराजपुर – सप्ताह भर से चल रहे हज़रत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व पर आज मेंहदी का जुलूस निकाला गया। अलीराजपुर मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष सरताज वारसी ने बताया कि दस्तूर के मुताबिक स्थानीय मुर्गी बाजार से मेंहदी का जुलूस शुरू हुआ जो प्रत्येक ताजिये पर पहुंचा और मेंहदी की रस्म अदा की गई। आपको बता दे की मोहर्रम की 7 तारीख को (धार्मिक तिथि) को हज़रत कासिम (ईमाम हुसैन के जंग के साथी) की याद में मेंहदी की रस्म अदा की जाती है। हज़रत कासिम ने ईमाम हुसैन के साथ मिलकर यजीज(दुश्मन) से जंग की थी। जंग के वक्त दूल्हा बने हुए थे उनकी नई नई शादी हुई थी और उसी रात को वो शहीद हो गए थे शहादत के वक्त उनके हाथों में शादी की मेंहदी लगी हुई थी। तब से ही मेंहदी की रस्म का दस्तूर चला था। आज शहर में बनने वाले सभी ताजियों पर मोहर्रम कमेटी के नेतृत्व में मेंहदी का जुलूस पहुंचा और रस्म अदायगी कराई गई जिसमे मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष सरताज वारसी, मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी,कब्रस्तान अध्यक्ष साबिर शेख़,जलसा कमेटी अध्यक्ष सलाउद्दीन नवाबी,इशहाक सहारा, आली कमेटी अध्यक्ष इमरान मेव , मेहमूद कुरैशी, हुसैनी अखाड़ा के सदस्य एवम् समाजजन मौजूद रहे।

पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद

कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से सभी त्योहारों को निपटाने हेतु सख्त निर्देश देते हुए जिले में मोहर्रम पर्व में पुलिस व्यवस्था का खासा इंतजाम किया है आज मेंहदी के जुलूस में पुलिस व्यवस्था बहुत अच्छी रही साथ ही साथ तहसीलदार श्री हर्षल बहरानी द्वारा स्वयं जुलूस पर निगरानी रखकर निकलवाया गया। पुलिस व प्रशासन की व्यवस्था को लेकर मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष सरताज वारसी ने आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा