बहुचर्चित पेपर कांड एवं नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

0

भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हे।

बहुचर्चित पेपर कांड एवं नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

अलीराजपुर मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2014 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में हुए पेपर कांड के साथ मप्र में नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय पर किया गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पूर्व विधायक मुकेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

घोटालो को लेकर धरना प्रदर्शन मे कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जब से मप्र में भाजपा की सरकार आई हे तब से एक से बढ़कर एक महाघोटाले हो रहे हैं, इंदौर मे पेपर कांड ओर नर्सिंग घोटाला ने 

एक बार फिर सरकार की पोल खोल दी हे । भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, लेकिन कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी ।

कांग्रेस नेताओं ने इन घोटालो की निष्पक्षता से जांच ओर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की हे । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दीवान, कमलेश पचाया, सुरेश सारडा, धनसिंह चौहान, भुरसिंह डावर, सोनू वर्मा, मनीष चौहान, अजहर चंदेरी, पिंटू सेन, मुकेश आखड़िया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.