0

जाने किन हॉस्पिटल में नहीं है आग से निपटने के इंतजाम, सुरक्षा को लेकर बडी चुक केसे मिली अनुमती।

कलेक्टर के निर्देश पर किए गए फायर ऑडिट में सामने आई अनियमितता

कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य, राजस्व, एमपीईबी की संयुक्त टीम ने जिले के 6 हॉस्पिटल का फायर ऑडिट किया। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद नगर के भूरिया व माधवी हॉस्पिटल के ऑडिट के दौरान फायर एक्सटिंगुशर, फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर आदि नहीं पाए गए वही 

अलीराजपुर के संगम हॉस्पिटल और यूनिकेयर हॉस्पिटल में फायर अलार्म सिस्टम, फायर एक्सटिंगुशर, फायर फाइटर आदि आग बुझाने वाले मानक यंत्र नहीं मिले, इस प्रकार इन अस्पतालों में आग से सुरक्षा के मानकों में भारी अनियमितता पाई है। इस प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने संबंधित अस्पताल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एवं सुधार न होने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने कहा की अस्पतालों में इस प्रकार की अनियमितता जान माल की हानि का कारण बन सकती और इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीएमएचओ डॉक्टर कल्याणें, तहसीलदार अलीराजपुर श्री हर्षल बेहरानी, एमपीईबी अधिकारी पुरषोत्तम बैरागी, सिविल सर्जन  प्रकाश ढोके समेत संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला चिकित्सालय का भी करें निरीक्षण 

कलेक्टर महोदय कभी जिला चिकित्सालय कि भी जाच कराऐ कही अनियमिता मिलेगी सब से बडी अनियमिता तो यह है की मरिजो को रेफर यही से प्रायवेट हॉस्पिटल मे किया जाता है वो भी भारी कमीशन खोरी के चक्कर मे आऐ दिन प्रायवेट हॉस्पिटल की गाडीया और एजेन्ट हॉस्पिटल के चक्कर लगाकर मरिजो को झासा देकर और डॉक्टर की साठगांठ कर प्रायवेट हॉस्पिटल लेकर जाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा