0

दो करोड से अधिक लागत से बनेगा ग्राम कनवाडा में 3.15 एम.वी.ए. सब स्टेशन।

विधानसभा सत्र के दौरान विधायक सेना पटेल ने की थी मांग।

अलीराजपुर विधायक सेना महेश पटेल चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार विकास कार्यो को लेकर लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रही है । स्वास्थ्य, बिजली, पानी, शिक्षा, सडक आदी कार्यो के लिये वे लगातार सरकार से मांग करती एवं उन्हे पुरा करती दिखाई देती है । जानकारी अनुसार विगत विधानसभा सत्र के दौरान जोबट विधानसभा के ग्राम कनवाडा एवं आसपास के गांवों में बिजली की समस्या को लेकर विधायक पटेल ने सब स्टेशन की मांग की गई थी, जिसे स्वीकृती मिल गई है । मध्यप्रदेश पश्चिमी विद्युत केन्द्र के पत्र क्रमांक एमडी/डब्लुजेड/08-03/4000 अनुसार अब विधानसभा जोबट के ग्राम कनवाडा में 02 करोड 15 लाख रूपये की लागत से 3.15 एम0वी0ए0 33/11 केव्ही उपकेन्द्र एक नवीन सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। जिसमें 02 किमी 33 केव्ही लाईन एच बीम पर, 8 किमी 33 केव्ही लाईन पी0सी0सी0 पर तथा 05 किमी 11 केव्ही लाईन पी0सी0सी0 पर शामिल है । उक्त मांग पुरी होने पर विधायक सेना महेश पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया है। विधायक श्रीमती पटेल ने कहा की ग्राम कनवाडा में बनने जा रहे इस सब स्टेशन निर्माण के चलते आसपास के समस्त गांवों में अघोषित बिजली कटोती, वाल्टेज समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलेगा । साथ ही किसानों को खेती करने में परेशानीयों का सामना नही करना पडेगा । उन्होंने बताया की कनवाडा की भोगोलिक बसाहट के कारण आये दिन बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण अत्यधिक परेशान थे, कई फलिये तो वर्षो से अंधेरे में रहने को मजबुर थे ऐसे में इस सब स्टेशन निर्माण के चलते अब इन्हे बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी । उन्होंने कहा की मेरा प्रयास पुरी विधानसभा के एक एक कोने की हर समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसे पुरा करने का प्रयास किया जा रहा है और किया जाता रहेगा मै मेरे क्षेत्रवासीयों के विकास के लिये हर सभंव प्रयास करूगी।

अधिकतर हमने देखा है की चुनाव से पहले नेता कई वादे करते है, लेकिन वही हमने देखा है की चुनाव से पहले भी विधायक सेना पटेल व उनका परिवार जनता की सेवा के लिये तत्पर रहता था और अब चुनाव जीतकर विधायक बनने के बाद भी लगातार वे विकास कार्यो में जुटी रहती है । वही देखने मे यह भी आया है की विधायक बनने के बाद भी कई काम वो अपने नीजि खर्चे से करवा रही है, जिसमें सडक, बिजली तो पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता करती दिचाई देती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा