पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले सलीमुद्दीन मकरानी का मुस्लिम पदाधिकारियों ने किया स्वागत
पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले सलीमुद्दीन मकरानी का मुस्लिम पदाधिकारियों ने किया स्वागत
अलीराजपुर-मुस्लिम समाज पदाधिकारियों द्वारा समाज सेवक सलीमुद्दीन[भुरु] मकरानी का इस्तक़बाल किया गया। ज्ञात हो कि सलीमुद्दीन उर्फ भुरू मकरानी 20 जनवरी को अपनी पत्नी बेटी तथा बहन के साथ पवित्र तीर्थ उमराह के लिए सऊदी अरब में स्थित मुस्लिमों के सबसे बड़े तीर्थ मक्का व मदीना के लिए रवाना हो रहे है। इस ख़ुसी के मौके पर मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय रानू मैरेज गार्डन में पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
सलीमुद्दीन मकरानी लम्बे समय से मुस्लिम समाज मे निस्वार्थ समाज सेवा करते आ रहे है।
सलीमुद्दीन के उमराह यात्रा की ख़ुसी में प्रभारी शहर क़ाज़ी सय्यद हनीफ़ मिया,नायब काज़ी ए. एम. शैख़,नगरपालिका उपाध्यक्ष साबिर बाबा, डाक्टर शकील शैख, बहारपुरा सदर हाजी समद मुगल,हाजी मोहम्मद रफीक बागवान,जामा मस्जिद सेकेट्री अब्दुल वहाब क़ुरैशी,सब्जन विकास सेवा समिति के इरशाद कुरैशी,जलसा कमेटी सदर सलाउद्दीन नवाबी,एजाज मदनी,अज़ीज़ बलोच,आरिफ़ बलोच,कब्रस्तान कमेटी सदर साबिर शैख़,सलीम कुरेशी,इसामुद्दीन कॉन्ट्रेक्टर,अनवर खान एडवोकेट, इद्रीस मैव, अफ़ज़ल कुरेशी,वाहिद भाई,मोहम्मद खा पठान,फ़िरोज मंसूरी,बाबू दादा ,अशरफ मास्टर , रानु कुरैशी , आदि द्वारा इस्तक़बाल किया गया।