0 2,032
ad

गुजरात लहर हॉस्पिटल मे सीजर से डिलिवरी के बाद हुई महिला की मौत,परिजनों ने लगाए लापरवाही बरतने के आरोप

अलीराजपुर-शुक्रवार की मध्य रात्रि अलीराजपुर के ग्राम पिथनपुर की एक महिला रायदी पति भगत जिला चिकित्सालय में प्रसव के लिए लायी गयी। जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर द्वारा रायदी की हालत देखकर रेफर किया गया किंतु परिजन उसे चांदपुर रोड पर स्थित गुजरात लहर अस्पताल लेकर गए । शानिवार 6 जनवरी को महिला की सीजर से डिलेवरी की गई जिसमें उसने लड़की को जन्म दिया लेकिन महिला को टाके लगाने के बाद महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद अस्पताल में परिजन एकत्रित हो गए और सीजर के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। फिलहाल पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

सीजर से डिलेवरी के लिए लायी गयी महिला पहले से हायरेस पेशेंट थी महिला को हायरेस का पानी बहुत ज्यादा था ज़िला चिकित्सालय से भी हायरेस के कारण रेफर किया गया था हमारे द्वारा परिजनों को भी बता दिया गया था की माँ और बच्चे दोनों की जान को खतरा है सरकारी अस्पताल में भी हाय रिस्क के बारे में परिजनों को बताया गया था । महिला का पहले भी सीजर किया जा चुका था । पुराने टाको पर दर्द आना शुरू हो गया था। सुबह 10 बजे परिजनों की सलाह से सीजर का रिस्क लिया गया था। परिजनों से कंसेंट पहले से ही ले लिया गया था। उसके बाद ही ऑपरेशन किया गया था। हमारे द्वारा बच्ची को बचा लिया गया लेकिन एक घण्टे की कोशिश के बाद भी माँ को नही बचा सके।

डॉ. नेहा चौहान

असुविधाओं से भरा लगा अस्पताल

अलीराजपुर के चांदपुर रोड पर स्थित गुजरात लहर हॉस्पिटल असुविधाओं से भरा लगा । हमारे संवाददाता द्वारा जानकारी के दौरान देखा गया कि अस्पताल में ऑपरेशन थेटर पहली मंजिल पर है परंतु ना तो लिफ्ट की सुविधा है ना ही व्हिलचेर रेम्प बना है ऐसे में ऑपरेशन वाले मरीज को काफी कठिनाई होती होगी। आज सीजर के दौरान हुई रायदी के शव को काफी मसक्कत के बाद नीचे लाया गया । अस्पताल के बने चढ़ाव में रेलिंग भी नही लगी हुई मिली ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां