केबिनेट मंत्री से मिले जिला विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारि, मेडिकल कॉलेज व बायपास कि मांग

0

केबिनेट मंत्री से मिले जिला विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारि, मेडिकल कॉलेज व बायपास कि मांग

लाॅ कालेज और कन्या महाविद्यालय खोलने का सौंपा ज्ञापन

अलीराजपुर।क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक नागरसिंह चौहान को वन एवं पर्यावरण व अजा विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर जिला विकास संघर्ष समिति जिला अलीराजपूर के संयोजक ओम प्रकाश राठौर,अध्यक्ष

खुर्शीद अली दिवान, महासचिव

आशुतोष पंचोली,ईसामुद्दीन कॉन्ट्रेक्टर आदि ने ने उनका स्वागत किया और जिले की महत्वपूर्ण मांग समस्या तथा विकास हेतु बिंदुवार ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निम्न बिंदुवार विकास कार्यो की स्वीकृति दिलाने की मांग की गई।   

अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य सुविधा एवं शिक्षा केे विस्तार हेतु मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलवायेेे जावेें। इस हेतु 50 एकड़ शासकीय भूमि ग्राम कोटबू में उपलब्ध हैैै। खण्डवा बडौदा मार्ग अलीराजपुर नगर के मध्य से गुजरता है, जिससेेेे नगर की ट्राफिक व्यवस्था बांधित होती हैे, जिस हेतु नगर में बायपास रोड़ बनाया जाए। जिला मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय खोला जावें। जिला मुख्यालय पर लॉ कॉलेेज खोला जावें। जिला मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय खोेला जावेें। 

सम्पूर्ण सोेण्डवा ब्लॉक में कृषि सिंचाई हेतु नर्मदा का जल का प्रोजेक्ट बनाय जावें। 

खण्डवा बडौदा अन्तर राज्य मार्ग का चौडीकरण करवाया जावें। 

सोण्डवा ब्लॉक में पवन उर्जा संयत्र का प्रोजेेेक्ट बनवाकर स्वीकृित दिलवाई जावें। जिलें में दुध डयरी का प्रोजेेेक्ट का होेना आवश्यक है, इसकी भी स्वीकृति दिलवाई जावें। अलीराजपुर नगर के घर-घर में नर्मदा का पेेेयजल उपलब्ध करवाया जावें। 

अलीराजपुर नगर मेें विद्युत ग्रीड के पास पुल का निर्माण

अलीराजपुर नगर मेें विद्युत ग्रीड के पास पुल और सह सडक निर्माण करवाकरर इस मार्ग कोेे सिधेे कलेक्टर कार्यालय तक (पोेेेेलो ग्राउंड होकर बनवाकर) बनवानेेेे की स्वीकृति दिलवाई जावें। मंत्री चौहान ने समिति पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सभी के सहयोग,सुझाव और आपसी विचार विमर्श के साथ जिले में चहुमुंखी विकास करेंगे। समिति पदाधिकारियों ने मंत्री महोदय का सम्मान कर बधाई व शुभकामनाएं दी श्री चौहान ने आश्वस्त किया जिले का विकास और आपके सुझाव मेरी प्राथमिकता में शामिल रहेंगे। करीब 30 मिनट समिति के सदस्यों से श्री चौहान ने चर्चा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा