साउण्ड व्यापार व अपने रोजगार को बचाने हेतु डी जे संचालक एसोसिएशन ने कलेक्टर महोदय को सोपा ज्ञापन, जाने क्या है ज्ञापन में एक क्लिक में

0

साउण्ड व्यापार व अपने रोजगार को बचाने हेतु डी जे संचालक एसोसिएशन ने कलेक्टर महोदय को सोपा ज्ञापन, जाने क्या है ज्ञापन में एक क्लिक में

अलीराजपुर-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डा. मोहन यादव के दिशानिर्देश अनुसार प्रदेशभर में धार्मिक स्थलों समेत शादी ब्याह में भी बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज पर अंकुश लगाया गया है। धार्मिक स्थल से लेकर अन्य सभी कार्यो में इस्तेमाल किये जाने वाले लाउडस्पीकर के डेसिबल सीमित मात्रा में होंगे । मुख्यमंत्री श्री यादव के निर्देश को कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर ने सभी धार्मिक स्थलों के ध्वनि मात्रक निर्धारित करवाये गए तथा शादी ब्याह में बजने वाले डी जे व बैंड पर भी शिकंजा कसा गया । मुख्यमंत्री के निर्देश व कलेक्टर के आदेश को लेकर आज अलीराजपुर जिले के समस्त डी जे संचालको ने बाईक रैली निकाल कर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सौपते हुए डी जे संचालक एसोसिएशन ने इस आदेश लागू होने के दुष्परिणाम बताते हुए अपने व्यापार व रोज़गार को खत्म होना बताया । 

क्या है ज्ञापन में

निवेदन है कि शासन द्वारा जो सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों पर जो ध्वनि विस्तारक यंत्र पर पाबंदी लगाई है। जिससे हमारे डी.जे. साउंड व्यापार पर भी प्रतिबंध लगाया गया है जबकि हमारा मुख्यतः कार्य शादी ब्याह से संबंधित रहता है। जो की सामान्य जन की भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है। पर शासन द्वारा शादियों में दो बॉक्स की अनुमति प्रदान कर, कई परिवार जिसमें की गमले वाले, घोड़े वाले, ड्राइवर, हेल्पर, ऑपरेटर आदि को बेरोजगार कर दिया है। अतः इस दो बॉक्स की परमिशन पर हम डी.जे. व्यापारी, व्यापार करने में असमर्थ है। इसलिए हम सभी अलीराजपुर जिले के डी. जे. व्यापारियों ने सरकार से यहा मांग की है। मानक परीक्षण के आधार पर शादी ब्याह में कार्य करने की अनुमति दी जाए। सरकार को हम पूर्णताः भरोसा दिलाते हैं। कि हमारे द्वारा सभी मानको एवं सरकार द्वारा जो भी गाइड लाइन एडवाइजरी जारी की जायेगी उसका पालन किया जायेगा। अतः महोदय जी से अनुरोध है। कि हम सभी व्यापारियों के परिवार का एकमात्र जीविका उपार्जन का साधन यही है। हमारी सारी आर्थिक गतिविधिया इस कार्य पर निर्भर है। आपसे निवेदन है कि हमारी इस समस्या के ऊपर विचार अवश्य करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा