0 319
ad

वैश्य महासम्मेलन का वार्षिक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम संपन्न

 

अलीराजपुर:- वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में 17 जुलाई रविवार को दोपहर 1:00 बजे समस्त नगर एवं ग्रामों में कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम रखा गया ,इसी तारतम्य में अलीराजपुर जिले में जोबट, भाबरा ,कट्ठीवाड़ा, नानपुर, खट्टाली,आम्बुआ,उदयगढ़ बरझर, बोरी और सोंडवा में विमोचन संपन्न हुए ,अलीराजपुर नगर में विमोचन नगर के मध्य श्री नरसिंह मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें विमोचन प्रभारी श्री संजय जी गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमती मीना जी चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष, श्रीमती ज्योति गुप्ता महिला इकाई जिला प्रभारी, श्री अनिष जैन युवा इकाई जिला प्रभारी, श्री नीलेश जैन जिला उपाध्यक्ष ,श्री किशनलाल जी राठौर तहसील अध्यक्ष ,श्री नंदलाल जी चौधरी,श्रीमती अर्चना अगाल तहसील अध्यक्ष महिला इकाई, श्रीमती वर्षा महेश्वरी तहसील प्रभारी महिला इकाई, श्रीमती संगीता अगाल ,श्रीमती विभा जैन आदि उपस्थित है 

विमोचन के पश्चात वैश्य समाजन स्वर्गीय निर्मल जैन को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान