वैश्य महासम्मेलन का वार्षिक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम संपन्न
अलीराजपुर:- वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में 17 जुलाई रविवार को दोपहर 1:00 बजे समस्त नगर एवं ग्रामों में कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम रखा गया ,इसी तारतम्य में अलीराजपुर जिले में जोबट, भाबरा ,कट्ठीवाड़ा, नानपुर, खट्टाली,आम्बुआ,उदयगढ़ बरझर, बोरी और सोंडवा में विमोचन संपन्न हुए ,अलीराजपुर नगर में विमोचन नगर के मध्य श्री नरसिंह मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें विमोचन प्रभारी श्री संजय जी गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमती मीना जी चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष, श्रीमती ज्योति गुप्ता महिला इकाई जिला प्रभारी, श्री अनिष जैन युवा इकाई जिला प्रभारी, श्री नीलेश जैन जिला उपाध्यक्ष ,श्री किशनलाल जी राठौर तहसील अध्यक्ष ,श्री नंदलाल जी चौधरी,श्रीमती अर्चना अगाल तहसील अध्यक्ष महिला इकाई, श्रीमती वर्षा महेश्वरी तहसील प्रभारी महिला इकाई, श्रीमती संगीता अगाल ,श्रीमती विभा जैन आदि उपस्थित है