किराना व्यापारी संघ ने दी बंद की चेतावनी,घटना के दस दिन बाद भी नही लगा सुराग

0

किराना व्यापारी संघ ने दी बंद की चेतावनी,घटना के दस दिन बाद भी नही लगा सुराग

अलीराजपुर-किराना व्यापारी असोसिएशन द्वारा आज पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष एक आवेदन प्रतुत कर बताया गया कि सोमवार तक यदि निर्मल जैन को टक्कर मारकर भागे अज्ञात वाहन व वाहन चालक का पता नही लगाया गया तो मंगलवार को एसोसिएशन द्वारा पूरे जिले की किराना दुकानों को बंद रखकर विरोध किया जाएगा। ज्ञात हो कि 7 दिसम्बर को किराना व्यापारी निर्मल जैन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे । घायल निर्मल जैन को गंभीर अवस्था मे बड़ौदा रेफर किया गया था जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी। घटना बाद अभी तक पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन व वाहन चालक का पता नही लगा सकी।12 दिसम्बर को अलीराजपुर सर्वसमाज व 13 दिसम्बर को महिला शक्ति द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया था लेकिन घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नही आया जिसके बाद आज शानिवार 16 दिसम्बर को किराना व्यापारी एसोसिएशन द्वारा पुनः आवेदन देकर अवगत कराया गया कि यदि आरोपियों को जल्द नही पकड़ा गया तो मंगलवार को एसोसिएशन द्वारा जिलेभर में किराना दुकान बंद रखकर पीड़ित परिवार के साथ सहानुभुति व्यक्त करेंगे।

क्या है आवेदन में

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अलीराजपुर

 गत दिनो पैदल घुमने जा रहे हमारे व्यापारी साथी स्वं निर्मल जैन को अज्ञात वाहन ने तेज एंव लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए और उपचार के दौरान उनका दुखद निधन हो गया।

घटना के विरोध में 08 दिसम्बर को अलीराजपुर मिडीया ग्रुप की पहल पर नगर के सम्मानिय नागरीको द्वारा, 12 दिसम्बर को सम्पुर्ण व्यापारी वर्ग परिवार द्वारा एवं 13 दिसम्बर को नगर की महिला शक्ती द्वारा भारी आकोश व्यक्त करते हुए कार्यवाही की अपेक्षा के साथ ज्ञापन भी सौपा गया था। किन्तु दुखद पहलु यह भी है की उपरोक्त प्रकरण में पुलिस कार्यवाही के दौरान अभी तक ना वाहन का पता चल पाया है ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

अतः श्रीमान से निवेदन है की सोमवार तक पीडित परिवार को न्याय दिलाते हुए दोषीयो पर कार्यवाही करते हुए आरोपी एवं वाहन को गिरफत में ले, यदी सोमवार शाम तक ठोस कार्यवाही ना होने की स्थिती में व्यापारी समाज इसके विरोध में मंगलवार को पुरे जिले की समस्त किराना व्यापारी अपनी प्रतिष्ठान विरोध स्वरूप बंद रख कर पिडीत परिवार के साथ सहानुभुती व्यक्त करेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा