नगरपालिका परोस रही नालियो का पानी,केसे बनेगा अलीराजपुर नगर स्वच्छता मे नम्बर वन, कर्मचारी नही देते ध्यान।
नगरपालिका परोस रही नालियो का पानी,केसे बनेगा अलीराजपुर नगर स्वच्छता मे नम्बर वन, कर्मचारी नही देते ध्यान।
कुम्भकर्ण की नींद सोया नगरीय प्रशासन, वार्ड 12 के रहवासी हो रहे परेशान
सी एम हेल्पलाइन पर शिक़ायत के बाद भी निराकरण नही,आखिर क्यों है बेखौफ अलीराजपुर नगरपालिका
अलीराजपुर जिला यु तो भष्टाचार की चरम सीमा लांग चुका है मगर हद तो तब हो गई जब भष्टाचारीयो ने शिक्षा के साथ साथ अब स्वास्थ्य के साथ भी भष्टाचार किया जा रहा है जी हा हम बात कर रहे है अलीराजपुर नगरपालिका मे नल से सप्लाई हो रहे पाने के पानी की जिसमे नालियो का पानी मिक्स होकर परोसा जा रहा अधिकारी कर्मचारी पिने का पानी की जगह नालियो का पानी परोस रहे है सफाई के लिए भी महिनो तक नही आते ना ही नगर के वार्ड 12 मे साफ सफाई होती है नालियो का पानी सडको पर बह रहा है नालिया सडक के बराबर भरी पडी है जब की उक्त वार्ड कांग्रेस के नगरपालिका उपाध्यक्ष साबीर बाबा का वार्ड है आपको बता दे नगरपालिका द्वारा दवाई का छिड़काउ भी परिषद बनने के बाद से आज दिनांक तक नही हुआ है
नगर मे इन दिनो मच्छरो का प्रकोप है पास के जिले बडवानी झाबुआ मे भी डेंगु के मरीज मिले है ऐसे मे नगर मे इन बिमारियो को फैलाने के लिए नगरपालिका जिम्मेदार रहेगी।
नगर वासी वार्ड वासी स्वच्छता को लेकर परेशान हो रहे है यही कारण रहा की कांग्रेस को इसबार नगर से हार का मुह देखना पढा विधानसभा चुनाव मे पुरे नगर से कांग्रेस बुरी तरहा हारी है यही कारण रहा कांग्रेस से दूरी बनाने का नगरवासियो का नगर मे विकास तो दर्द साफ सफाई पर भी कर्मचारी ध्यान नही दे रहे है।
se
जिला प्रशासन को इस गंभीर समस्या का समाधान करना होगा।
CM हेल्पलाइनमे की शिकायत
अलीराजपुर नगरपालिका के खिलाफ नगर के वार्ड वासियो द्वारा cm हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है जिसमे सकील कुरैशी , व शाहीद गुडा पेंटर द्वारा शिकायत की गई है। नाम ना बताने की शर्त पर वार्ड वासी ने बताया की शिकायत करने वालो पर नगरपालिका अधिकारी कर्मचारी द्वारा दबाव बनाकर शिकायत बंद करा दी जाती है और निराकरण नही किया जाता।