कट्ठीवाड़ा बी ईओ कार्यालय गबन कांड में सेवानिवृत्त लेखापाल को उच्चन्यायालय से मिली अग्रिम ज़मानत,जाने किसे मिली राहत एक क्लिक में
कट्ठीवाड़ा बी ईओ कार्यालय गबन कांड में सेवानिवृत्त लेखापाल को उच्चन्यायालय से मिली अग्रिम ज़मानत,जाने किसे मिली राहत एक क्लिक में
अलीराजपुर-बहुचर्चित कठिवाडा बीईओ कार्यालय मे हुवे 20 करोड़ से भी ज्यादा शासकीय रूपये के गबन के मामले को लेकर रिटायर्ट लेखापाल मोइनुद्दीन शेख को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गईं हे। जिले में सन् 2023 में दूसरा सबसे बहुचर्चित कांड(पहला सोने के सिक्के मिलने वाला) कट्ठीवाड़ा बीईओ कार्यालय में ग़बन में मुख्य आरोपी कमल राठौड़ द्वारा लेखापाल मोइनुद्दीन शैख़ की आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया था जिसमे वर्तमान में सेवानिवृत्त श्री शैख़ को भी आरोपी बनाया गया था। गिरफ्तारी के पहले ही उन्होंने उच्च न्यायालय ज़मानत ले ली है।जमानत के बाद श्री शैख़ ने राहत की सांस ली है। क्या अन्य की होगी गिरफ्तारी या मिलेगी उन्हें भी जमानत जानने के लिए बने रहे हमारे साथ अगली अपडेट के लिए।