0

शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले भ्रष्टाचारियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए-विधायक पटेल, उच्च स्तरीय जाँच कमेटी गठित किए जाने की मांग।

अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 191 विधायक मुकेश पटेल ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि जिले के विकासखंड कठ्ठीवाडा बीईओ कार्यालय मे हुवे 20 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के भ्रष्टाचार ओर हेराफेरी के मामले मे लिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रदेश सरकार तत्काल उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इस संबंध मे श्री पटेल ने बताया कि कठ्ठीवाडा बीईओ कार्यालय मे हुवे करोड़ो रुपए के हेराफेरी एवं भ्रष्टाचार से जिला एक बार फिर शर्मसार हुआ है। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त भ्रष्टाचारियों ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित किया हे, साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने का भी कृत्य किया है। उन्होंने बताया कि कठ्ठीवाडा बीईओ कार्यालय मे हुवे करोड़ो रुपए के हेराफेरी एवं भ्रष्टाचार का मामला जिले का सबसे बड़ा मामला हे, जिसकी गूंज प्रदेशभर मे सुनाई दे रही हे। एक अदने से प्रभारी लेखापाल ने अधिकारी-कर्मचारियों से आपसी साठगांठ कर अपने रिश्तेदार, पत्नी, भाईयों, ससुराल पक्ष ओर मित्रो के खातों मे लाखो रूपये की राशि डाल दी । प्रदेश सरकार शीघ्र ही उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर गबन ओर हेराफेरी मे शामिल लोगो की भी सह आरोपी बनाकर कार्रवाई करे । उक्त मामले को लेकर उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी अवगत कराया हे । श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कठ्ठीवाडा बीईओ कार्यालय मे हुवे करोड़ो रुपए के हेराफेरी की निष्पक्षता से जाँच करवाएगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा