फर्जी तरीके से आदिवासी की जमीन को कराया सामान्य के नाम,फरयादी लगा रहा न्याय की गुहार।

0

फर्जी तरीके से आदिवासी की जमीन को कराया सामान्य के नाम,फरयादी लगा रहा न्याय की गुहार।

मामला आजादनगर तहसील का, दिग्गजो पर लगे आरोप,जाने किस पर लगे आरोप, देखें विडियो 

 

अलीराजपुर-चन्द्रशेखर आजादनगर के ग्राम कलियावाव निवासी नाना पिता पीदीया भील ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन सेवार्थ भोपाल में शिकायत दर्ज करवाई की उसकी जमीन फर्जी तरीके से सामान्य वर्ग के नाम पर कर दी गयी है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि ग्राम बिलझर तहसील चन्द्रशेखर आजादनगर में कृषि भूमि जिसका सर्वे नम्बर 419,0.044 420/18..02 का कुल रकबा 0.46 लगान 1.00 की है जो कि मेरे नाम से रेवन्यू रिकार्ड एवं ऋण पुस्तिका में दर्ज है। इसमें से 420 /18 मेरे खाते में पटवारी रेकॉर्ड में कमी की प्र. क्र. 15 अ/23/03/04 फर्जी 170(ख) का 14-07-04 का आदेश S D M का हवाला देकर दर्ज किया गया है। उक्त भूमि आरोपियो द्वारा मिली भगत से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट में मेरी गेर मोजूदगि में फर्जी प्र. क्र. 15 अ/23/03/04 आदेश दिनांक14-07-04 के अनुसार समान्य वर्ग के शैलेन्द्र पिता मदन राठौड़ निवासी अलीराजपुर के नाम से किया गया है। उक्त प्रश्नाधीन भूमि के सम्बंधित में धारा 165(6) मध्यप्रदेश भू राजस्व सं 1959 के अंतर्गत कलेक्टर महोदय से अनुमति प्राप्त नही की गई है। शिकायतकर्ता नाना पिता पीदिया भील ने शैलेंद्र पिता मदन राठोड़,नारायण पिता गेंदालाल अरोड़ा,पूर्व पटवारी विक्रम तोमर,शब्बीर मोहम्मद कुल चार लोगों पर आरोप लगाया है। उक्त शिकायत के सम्बंध में तहसीलदार तहसील चंदशेखर आजादनगर से जांच प्रतिवेदन लिया गया ।तदनुसार ग्राम बिलझर मे स्थित भूमि सर्वे नम्बर 420/18 पैकी रकबा 0.020 हेक्टिर लगान रुपये 126.00 की भूमि नाना पिता पिदीया जाती भील निवासी बिलझर के नाम से दर्ज थी। वर्ष 2004 में उक्त भूमि तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट के न्यादयालयिन प्रकरण क्रमांक 15/अ 23/2003-04 में पारित आदेश दिनांक14-07-2004 के तहद मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता1959 की धारा 170(ख)के अंतर्गत गेर आदिवासी शैलेंद्र पिता मदन राठौड़ निवासी अलीराजपुर के नाम से नामांतरण स्वीकृत किया गया जिससे प्रश्नाधिन भूमि पर गैर आदिवासी का नाम दर्ज हुआ है। गेर आदिवासी शैलेन्द्र पिता मदन राठौड़ द्वारा मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता1959 की धारा 165(6) के तहद कलेक्टर महोदय के राजस्वक प्रकरण क्रमांक 15/अ-21/2013-14 में पारित आदेश दिनांक31/12/2013 के तहद विक्रय की अनुमति ली गयी तथा उक्त भूमि गेर आदिवासी नारायण पिता गेंदालाल जाती अरोड़ा निवासी चन्द्रशेखर आजादनगर को विक्रय कर दी गई है। चुकी प्रश्नाधीन भूमि का नामांतरण न्यायालयीन प्रकिया के तहद हुआ है शिकायतकर्ता को उक्त आदेशो के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में अपील दायर करने की समझाईश दी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा