फिर जननी 108 में दिया महिला ने बच्चे को जन्म,माँ और बच्चा दोनों सुरक्षित

0 95
ad

फिर जननी 108 में दिया महिला ने बच्चे को जन्म,माँ और बच्चा दोनों सुरक्षित

 

पायलट की सूझ बूझ से फिर एक जान बची,दोनों को सुरक्षित पहुँचाया अस्पताल108 की सराना

 अलीराजपुर-14 अगस्त सोमवार को ग्राम लक्ष्मणी निवासी सुनीता पति राहुल को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर से सुबह 6 बजे प्रसव के लिए 108 एम्बुलेंस लेने के लिए गई। महज 2 किलोमीटर दूर महिला को दर्द ज्यादा होने से 108 के पायलट नाशिक डावर द्वारा प्रयास करने पर सफल डिलेवरी करवाई गई । डिलेवरी के बाद माँ और बच्चे दोनों को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुचाया गया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी अलीराजपुर जिला अस्पताल से प्रसव के लिए एक महिला को इंदौर रेफर किया गया था लेकिन दर्द बढ़ने से 108 के सुपरवाइजर व पायलट की समझदारी से नॉर्मल डिलेवरी कराई गई व दोनों को सुरक्षित इंदौर एम वाय अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जिस सूझ बूझ से एम्बुलेंस के पायलट व E M T द्वारा अपनी मेहनत व लगन से किसी न किसी की जान बचाई जा रही है इन सहरानीय काम पर उन्हें सम्मानित किया जाना भी चाहिए जिले में 108 अपनी सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहता है जिसके द्वारा मरीजों की जान बचाने के साथ साथ डिलेवरी कराने में भी सफलता प्राप्त कर रहा है हमारी खबरों के अनुसार ये चौथी सफल डिलेवरी है जो 108 द्वारा रास्ते में कराई गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।