जमीनी विवाद के चलते शिक्षिका की हत्या, आदिवासी समाज में रोष।

0 4,336
ad

जमीनी विवाद के चलते शिक्षिका की हत्या, आदिवासी समाज में रोष।

आलीराजपुर जमीनी विवाद के चलते शिक्षिका की हत्या कर दी‌ मामला आलीराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरासवाट निवासी बसंती बाई उम्र 47 वर्षीय का स्कूल से लौटते समय उसपर धारदार हत्यार से उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया जिसमें शिक्षिका की मौत हो गई बताया जा रहा है शिक्षिका ने एक खेत खरीदा था। इसी को लेकर आरोपी रंजिश रख रहा था शाम करीब 5 बजे बसंतीबाई स्कूल से लौट रही थी तभी आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांचकर रही है। कुछ नाम सामने आए है, इसके आधार पर आगे की करवाई की जा रही है खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया।

पुरी घटना को लेकर समस्त आदिवासी समाज में रोष है वहीं रविवार 13 अगस्त को नगर बंद का मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अलीराजपुर के समस्त नगरवासियों से अपने प्रतिष्ठान दुकानें बंद रखकर सहयोग की अपेक्षा आदिवासी समाज द्वारा की गयी और बंद को सफल बनाया 

क्या कहा पुलिस ने

अलीराजपुर पुलिस द्वारा शंका के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा तीनों गिरफ्तार आरोपियों के नाम स्पष्ट नही किये गए है । अलीराजपुर थाना प्रभारी श्री शिवराम तिलोरे द्वारा बताया गया घटना की जांच की जा रही है पुष्टि के बाद बाद ही कुछ भी कहना सम्भव होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।