शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।

0

शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।

अलीराजपुर-सोण्डवा 12 अगस्त 2023 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशानुसार युवाओं को एचआईव्ही-एड्स के प्रति जागरूकता करना तथा स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा के निर्देशानुसार महाविद्यालय सोण्डवा में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब इकाई द्वारा एचआईव्ही एड्स जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें लक्ष्यगत हस्तक्षेप केंद्र (टीआई प्रोजेक्ट) के जिला समन्वयक श्री मधुकर शर्मा ने संस्था द्वारा जिले में एड्स नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यो से विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं एनएसएस स्वयंसेवको का एचआईव्ही एड्स की रोकधाम हेतु भूमिका पर प्रकाश डाला। जिला चिकित्सालय अलीराजपुर (एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र) के परामर्श दाता श्री सुरेश मुनिया ने एड्स के कारण, एड्स के लक्षणों से विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं युवा कैसे समुदाय को इस गंभीर बीमारी के नियंत्रण हेतु समाज मे जागरूकता लाने के लिए कार्य कर सकते है पर अपनी बात रखी, महाविद्यालय के प्रो. तबस्सुम कुरैशी ने एड्स कैसे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करता है एवं युवा पीढ़ी को क्या सावधानी बरतनी चाहिए पर अपना उदबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार ने किया एवं विशेष सहयोग डॉ. विशाल देवड़ा का रहा। उक्त कार्यक्रम में जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस के श्री राहुल भिंडे एवं महाविद्यालय सुश्री कविता चौहान, स्टॉफ गण, विद्यार्थी एवं एनएसएस स्वंयसेवक उपस्थित रहे। ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.