अवैध (गाजे) की तस्करी करने वोले आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो 210 ग्राम गांजा जब्त

0 425
ad

अवैध (गाजे) की तस्करी करने वोले आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो 210 ग्राम गांजा जब्त

 

बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को शराब माफिया, भू माफिया, खनन माफियाओं एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले माफियाओं के विरूध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । पुलिस अधीक्षक बडवानी के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी मानसिंह ठाकुर,के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के व्दारा माफियाओं के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 08.08.2023 को बडवानी पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दिया की मोहसीन पिता जाबिर मुसलमान निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी का अवैध रूप से गांजा बेचता है जो कुक्षी तरफ से भारी मात्रा में गांजा लेकर बडवानी आ रहा है जो जयपुरिया स्कुल के सामने बायपास पर खडा है । सूचना की

 

 गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बडवानी बलदेवसिंह मुजाल्दा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया । बडवानी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताये अनुसार जयपुरिया स्कुल के सामने बायपास रोड पर एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पुछते अपना नाम मोहसीन पिता जाबिर खान जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी का होना बताया जिसकी तलाशी लेते उसके पास एक थैले को चेक करते उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसका वजन करते कुल 2 किलो 210 ग्राम किमती 16,500/- रूपये का होना पाया गया । आरोपी मोहसीन का कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डवीय पाया जाने से उक्त मादक पदार्थ जप्त किया गया व आरोपी महोसीन को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को न्यायालय बडवानी पेश किया जावेगा । अवैध मादक पदार्थ माफियाओं के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

विशेष भूमिका-

थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा, श्रीराम मण्डलोई, जगजोधसिंह, प्रशांत मिश्रा, पवन मंडलोई, दीपक वर्मा, का योगदान सराहनीय रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां