दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर कटठीवाडा में हुआ आयोजित

0

दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर कटठीवाडा में हुआ आयोजित

अलीराजपुर-राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में समस्त शासकिय एवं अशासकिय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र कटठीवाडा में 07 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया ।

शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड अलीराजपुर के सदस्यों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए और एलिम्कों से अधिकृत सदस्यों द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपकरण हेतू चिन्हित किया गया । इस दौरान जिला शिक्षा केन्द्र अलीराजपुर के आईईडी प्रभारी एवं एपीसी श्री जितेन्द्र चौहान द्वारा शिविर का निरीक्षण कर पंजीयन एवं उपकरण हेतू पात्र बच्चों की जानकारी ली गई । शिविर में कुल 82 बच्चों का मूल्यांकन किया गया एवं 23 बच्चों को उपकरण हेतू चिन्हित किया गया।

यह रहे उपस्थित

इस दौरान ईट अलीराजपुर के डी प्रभारी श्री जेसी सिसोदिया, एमआरसी श्रीमती योगिता जमरा बीआरसी कटठीवाडा श्री शैलेन्द्रसिंह डावर, आईईडी एवं एमआरसी प्रभारी श्री अरमान सिंगार एवं श्री पंकज प्रजापति और समस्त बीआरसी स्टाफ उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा