पांच साल में भी बनकर तैयार नही हुई पुलिया,अधूरे निर्माण के कारण ग्रामीण हो रहे परेशान

0

पांच साल में भी बनकर तैयार नही हुई पुलिया,अधूरे निर्माण के कारण ग्रामीण हो रहे परेशान

 

अलीराजपुर-आमखुट से पुनियावाट के मध्य अधूरी निर्माणाधीन पुलिया के कारण आए दिन ग्रामीण परेशान हो रहे है पुनियावाट ,अमखुट ,मंडार , कुवाह, पानगुडा , आदि गांव के सैकड़ों लोगो को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । 2018 में पुलिय निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु 5 वर्ष हो जाने के बाद भी कार्य आज भी लंबित पड़ा है कछुआ चाल से कार्य किया जा रहा है जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ना ही प्रशासन ध्यान दें रहा है कई बार पंचायत कार्यालय संपर्क करने के बावजूद भी यह कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है इन ग्रामों के ग्रामीणों को खाद , बीज एवं रोज़मर्रा की चीजें को लेने के लिए साप्ताहिक हाट बाजार और चिकित्सा के लिए दाहोद जाने हेतु इसी अधूरी पुलिया से होकर जाना पड़ता हैं ।अधूरी पुलिया के कारण बरसात में नदी उफान पर होने से मजबूरी में राहगीरों को पुर के पानी से गुजरना पड़ता है जिससे कई हादसे भी हो चुके है।ग्रामीणों की मांग हे की प्रशासन इस ओर ध्यान दे और जल्द से जल्द रुके हुए निर्माण को पूरा करवाएं ।

यह रहे मौजूद

अधूरी पुलिया व मन्द गति से चल रहे निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग को लेकर संवाददाता से संपर्क के दौरान विपिन डावर , बंटी मंडलोई , , विकेश , छोटू डाबर , निवासी पुनियावाट , सगरसिंह निवासी पानगुडा, चंदरसिंह राही , सूरसिंह आदि मोजुत थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-