पांच साल में भी बनकर तैयार नही हुई पुलिया,अधूरे निर्माण के कारण ग्रामीण हो रहे परेशान

0

पांच साल में भी बनकर तैयार नही हुई पुलिया,अधूरे निर्माण के कारण ग्रामीण हो रहे परेशान

 

अलीराजपुर-आमखुट से पुनियावाट के मध्य अधूरी निर्माणाधीन पुलिया के कारण आए दिन ग्रामीण परेशान हो रहे है पुनियावाट ,अमखुट ,मंडार , कुवाह, पानगुडा , आदि गांव के सैकड़ों लोगो को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । 2018 में पुलिय निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु 5 वर्ष हो जाने के बाद भी कार्य आज भी लंबित पड़ा है कछुआ चाल से कार्य किया जा रहा है जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ना ही प्रशासन ध्यान दें रहा है कई बार पंचायत कार्यालय संपर्क करने के बावजूद भी यह कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है इन ग्रामों के ग्रामीणों को खाद , बीज एवं रोज़मर्रा की चीजें को लेने के लिए साप्ताहिक हाट बाजार और चिकित्सा के लिए दाहोद जाने हेतु इसी अधूरी पुलिया से होकर जाना पड़ता हैं ।अधूरी पुलिया के कारण बरसात में नदी उफान पर होने से मजबूरी में राहगीरों को पुर के पानी से गुजरना पड़ता है जिससे कई हादसे भी हो चुके है।ग्रामीणों की मांग हे की प्रशासन इस ओर ध्यान दे और जल्द से जल्द रुके हुए निर्माण को पूरा करवाएं ।

यह रहे मौजूद

अधूरी पुलिया व मन्द गति से चल रहे निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग को लेकर संवाददाता से संपर्क के दौरान विपिन डावर , बंटी मंडलोई , , विकेश , छोटू डाबर , निवासी पुनियावाट , सगरसिंह निवासी पानगुडा, चंदरसिंह राही , सूरसिंह आदि मोजुत थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा