विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जयस भाबरा की बैठक मंडी ग्राउंड में आयोजित हुई

0 19
ad

 

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जयस भाबरा की बैठक मंडी ग्राउंड में आयोजित हुई

जिला मुख्यालय अलीराजपुर में ही होगा जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम

भाबरा- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सर्व आदिवासी समाज एवं समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जिला कोर कमेटी के सदस्यों तथा समाज के वरिष्ठजनों की बैठक स्थानीय मंडी ग्राउंड में सम्पन्न हुई। सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है कि गांव,कस्बें,विकास खण्ड तथा तहसील मुख्यलय भाबरा में काली पट्टी बांध कर मणिपुर हिंसा घटना का विरोध जताते हुए आक्रोशित जुलूस निकाला जाएगा जुलूस के बाद ही 9 अगस्त 2023 का मुख्य कार्यक्रम अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर ही बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।सामाजिक,साँस्कृतिक एवं संवैधानिक संगोष्ठी के साथ ही विशाल 

 जिले में सभी स्तरों पर भव्यता से कार्यक्रम आयोजित करने के ग्राम,कस्बों में बैठकों का दौर चल रहा है।कमेटी के पदाधिकारियों ने समाज जनों से तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।

बैठक में उपस्थित हुए जयस के मनोज डामोर, सरदार परमार, जितेंद्र गनावा, संजय बामनिया, जवसिंह चौहान, राजेश मावी, रमेश मेडा, रमेश रावत, दिनेश निनामा, शेलेंद्र रावत, दिलीप रावत, वेलसिंह रावत, रघुनाथ भयडिया, पंकज जादव, शैलेश गेहलोर, बसंतअजनार,सज्जन जमरा पंकज गोहिल, आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।