अलिराजपुर जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सोने के सिक्के मिलने के मामले में सोंडवा थाने में पुलिस जवानों पर FIR दर्ज

0 935
ad

अलिराजपुर जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सोने के सिक्के मिलने के मामले में सोंडवा थाने में पुलिस जवानों पर FIR दर्ज

अलीराजपुर- सोन्डवा थाना क्षेत्र में सोने के सिक्के मिलने का मामले में फरियादी महिला की शिकायत पर सोंडवा थाने में पुलीस जवानों पर एफआईआर दर्ज हुई।  

 अलीराजपुर के सोंडवा तहसील के बेजड़ा गांव में ग्रामीण के पास सोने के सिक्के होने के मामले में सोण्डवा थाना पुलिस ने एक आरोपी सहित तीन अन्य के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज अलसुबह से ही बेजड़ा व अन्य आसपास के गांव के ग्रामीण सोंडवा थाने पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो चुके थे। ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी। 

वहीं इलाके के युवा जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी जयपाल खरत ने इस पूरे मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जाँच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोंडवा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह का कृत्य करने से पुलिस की छवि खराब हुई है, इसके साथ ही आदिवासियों के बीच भी पुलिस का विश्वास खत्म हुआ है, जिसके चलते इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को एसआईटी गठित कर जांच कराई जानी चाहिए। आपको बता दें कि इस मामले में सोण्डवा एसडीएम प्रियांशी भंवर भी थाने पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान