नगर की जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, नगर परिषद फिल्टर प्लांट की लाइन में दे रही गन्दा पानी

0 103
ad

नगर की जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, नगर परिषद फिल्टर प्लांट की लाइन में दे रही गन्दा पानी

खुद नगरपरिषद परोस रही नगरवासियों को गंदा पानी लाखों खर्च करती है पानी फिल्टर मे

 

जोबट नगर परिषद फिल्टर वाटर की लाईन मे दे रही है मैला गन्दा व बदबूदार पानी बारिश के दिनों में बिमारिया फेरने का भय बना रहता है जेसे हैजा मलेरिया जैसी बिमारियों की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन स्वास्थ्य पानी व दवाई का छिड़काव नगर में साफ सफाई जहां गंदा पानी भरा हो वहां मिट्टी का तेल या जला हुआ आईल छिड़कने की सलाह देती है वहीं जोबट नगर परिषद गंदा पानी परोस रही है जहा एक तरफ शासन द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर हर घर तक फिल्टर वाटर की लाइन डाली गई वही दुसरी ओर नगर परिषद की लापरवाही के कारण पानी को बिना फिल्टर किये ही नगर मे दीया जा रहा है इस प्रकार के गन्दे पानी को पिने से नगरवासीयो मे बिमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है क्या परीषद मे बेठे इन जिम्मेदारो को जनता की जान की जरा भी परवाह नही क्या इनकी लापरवाही का खामियाजा जनता को चुकाना पडेगा या फिर जिम्मेदार अधिकारी इस गलती को सुधारेंगे अब देखना यह है की कब तक नगर वासियो को स्वच्छ पानी मिलेगा।

पानी फिल्टर करने में लाखों खर्च

जबकि पानी को फील्टर करने के लिए दवाई कोयला नमक फ़िटकरी जैसे कहीं सामाग्री को डाला जाता है मगर नगर परिषद इन सभी का बिल ज्यादा मात्रा में लगाकर सामाग्री का कम उपयोग करती है जिससे पानी फिल्टर नहीं हो पाता यदि सही तौर पर इसकी जांच हो और पानी का सैम्पल चेक हो तो भष्टाचार उजागर होगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां