सुनीता डोडवा ने किया अलीराजपुर जिले को गौरवान्वित,LLB में किया टॉप

0

सुनीता डोडवा ने किया अलीराजपुर जिले को गौरवान्वित,LLB में किया टॉप

अलीराजपुर- जिले के सोंडवा तहसील के ग्राम छोटी हथवी के कोटवाल डोड़वा की 24 वर्षीय पुत्री कुमारी सुनीता डोडवा ने जिले का नाम रोशन किया है । सुनीता ने लीब्रेल कोलेज राऊ इंदौर से शिक्षा हासिल कर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से LLB वकालत उच्च स्तर पर पास कर जिले को गौरवान्वित किया जिससे परिजन व ईष्ट मित्र में खुशी की लहर छाई है।एक तरफ तो प्रदेश में अलीराजपुर शिक्षा के स्तर पर सबसे निचले पायदान की गिनती में आता है वहा दूसरी और देखा जाए तो जिले के छोटे छोटे गाँव से बच्चे बाहर जाकर शिक्षा हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाते है। इस वर्ष 2022-22 में हाईस्कूल व हायरसेकेंड्री के परीक्षा परिणाम से जिले का नाम पूरे मध्यप्रदेश में रोशन हुआ था।

एक दूसरे का मुंह मीठा कर बाटी खुशियां

सुनीता की इस सफलता पर पूरे परिवार व मित्रो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी को जाहिर किया । सभी ने घर की बिटिया को उज्जवल भविष्य की कामना की व आशीर्वाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा