PCWJ मप्र डिजीटल मीडिया विभाग की घोषणा” जुबेर निजामी  को बनाया प्रदेश महासचिव

0

PCWJ मप्र डिजीटल मीडिया विभाग की घोषणा” जुबेर निजामी  को बनाया प्रदेश महासचिव

डिजीटल मीडिया विभाग संयोजक आशीष बंग माहेश्वरी ने की घोषणा

अलीराजपुर पत्रकार सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन “प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस पंजीकृत” के राष्ट्रीय संरक्षक/ संयोजक की

सहमति एवम संगठन संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस ने प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के डिजीटल मीडिया विभाग मध्य प्रदेश के संयोजक आशीष बंग माहेश्वरी ने डिजीटल मीडिया विभाग की प्रदेश इकाई की घोषणा की। जिसमे अलीराजपुर से जुबेर निजामी को प्रदेश महासचिव पर नियुक्त किया गया। 

 प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग

जर्नलिस्ट के डिजीटल मीडिया विभाग मध्य प्रदेश के संयोजक आशीष बंग माहेश्वरी ने बताया कि संगठन के डिजिटल मीडिया विभाग के माध्यम से संघटन प्रदेश भर में

डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग का प्रचार प्रसार करेंगे तथा मध्य प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए शासन पर बल देंगे ।

 

आपको बता दें जुबेर निजामी अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ के संपादक व सक्रिय पत्रकार हैं जो जनहित के मुद्दों को गंभीरता से उठाते हैं और निडरता से पत्रकारिता करते पत्रकारिता की दुनिया में जिले  मेअच्छा खासा नाम है साथ ही मुस्लिम समाज में भी अच्छी छवि व सामाजिक कार्य में रुचि रखते हैं साथ ही मुस्लिम यहां सभा रक्तदान समिति भी संचालित कर जरुरतमंदों को ब्लड भी उपलब्ध कराते हैं लाक डाउन में जब गुजरात जाने के लिए वाहनों की आवा जावी  बंद थी ऐसे समय में मरिजो को गुजरात बड़ौदा, अहमदाबाद, बोडेली से मरीजों को दवाईया भी उपलब्ध कराई वो भी अपने निजी खर्च पर बस सिर्फ दवाई का बिल जो गुजरात से आता था उसी बील की राशि ली गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा