पुलिस महिलाओं को स्वास्थ्य रहने के उपाय समझाऐ, सुकन्या स्वास्तिक केयर संस्था के द्वारा

0

पुलिस महिलाओं को स्वास्थ्य रहने के उपाय समझाऐ, सुकन्या स्वास्तिक केयर संस्था के द्वारा

बड़वानी / पुलिस थाने में पदस्थ पुलिस महिलाओं को सुकन्या स्वास्तिक केयर संस्था की प्रोग्रामर ऐश्वर्या हार्दिक भावसार ने सुकन्या स्वास्तिक केयर द्वारा महिला जागृति अभियान के तहत स्वास्थ लाभ ले और स्वस्थ कैसे रहे कार्यशाला में समझाया। थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने कार्यशाला में पदस्थ महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति कराकर कार्यशाला को सफल बनाया। महिला स्वास्थ जागरूकता अभियान में बताया गया कि मासिक धर्म में होने वाली तकलीफों, कमर दर्द, सिर दर्द, रीड की हड्डी से होने वाली परेशानियों को दूर करने में महिलाओ को क्या करना चाहिए । महिलाओं को रोग मुक्त बनाना ही सुकन्या स्वास्तिक केयर संस्था का उद्देश्य है। ऐश्वर्या भावसार ने बताया कि संस्था द्वारा निर्मित पैड ऑर्गेनिक बायोडिग्रेडेबल केमिकल मुक्त, कैले के तने से बनाए जाते है। इसके उपयोग से मासिक धर्म नियमित होता है, लकोरिया ठीक करता है, बैक्टीरिया को रोकने में मदद करता है, सूखापन व ताजगी प्रदान करता है। सुकन्या स्वास्तिक केयर पैड के उपयोग करने से कम खर्च में अधिक स्वास्थ्य लाभ सभी माता बहनों प्राप्त कर सकती है। लखनऊ उत्तरप्रदेश द्वारा संचालित संस्था सुकन्या स्वास्तिक केयर से जुड़कर बहने स्वावलंबी बन है। और कम खर्च ने ज्यादा स्वास्थ का लाभ दे सकती है। थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने प्रशंसा करते हुआ स्वास्थ के प्रति सचेत रहने की बात कही। बड़वानी थाने में पदस्थ महिला आरक्षक और पुलिस कर्मी ने उपस्थित होकर स्वास्थ लाभ के बिंदुओं पर चर्चा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा