मध्यप्रदेश के तीन जिलों में मूसलाधार और 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

0

मध्यप्रदेश के तीन जिलों में मूसलाधार और 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश में हो सकते है चेरापूंजी जैसे हालात,सभी को सतर्क रहने के आदेश

रिलीफ कमिश्नर मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 24 जून को जारी अलर्ट में बताया गया है कि, अलीराजपुर, सागर, झाबुआ, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास के कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा है। बताया गया है कि अलीराजपुर, सागर और झाबुआ में मूसलाधार बारिश की संभावना है जबकि बाकी जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। ऐसी स्थिति में नदी लों में बाढ़ आ सकती है। निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। सड़कों पर पानी भरा हो सकता है। इसलिए नागरिकों के बचाव के लिए पहले से तैयारी करके रखें एवं बाढ़ से निपटने वाली टीम को भी सतर्क रहने के लिए कहें।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून आप अपनी पूरी गति से आगे बढ़ रहा है। 26 जून तक मध्य प्रदेश के पूरे आसमान पर मानसून के बादल दिखाई देने लगे। वर्षा की गतिविधियां प्रारंभ हो जाएंगी। आज की तारीख में नहीं कहा जा सकता कि लगातार बारिश की स्थिति कितने इलाकों में रहेगी, लेकिन जून तक सेटेलाइट की मदद यह स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-