पुछताछ के लिए लाई थी पुलिस , मगर पुलिस थाने के करीबी कुएं में तैरते हुए मिला युवक का शव,
फैजल नवाबी की खास रिपोर्ट
आजादनगर में बना चर्चा का विषय परिजनों की भीड़ आजाद नगर थाने पर परिजनों का कहना पुलिस लाई थी घर से पुछताछ करने अब कुएं में शव मिलना बता रही हैं पुलिस बड़ा सवाल क्या पुलिस ने पुछताछ करके छोड़ दिया या और कुछ मामला फिलहाल पुलिस ने थाने पर लगे सी सी टिवी कैमरे खंगाले जिसमें प्रथम दृष्टया ये पता चला है कि कैलाश पुलिस थाने से भागता हुआ दिखाई दे रहा है ये पुलिस का कहना है
क्या है मामला
परिजन के यहां हुई चोरी के आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे युवक का शव मिला जब की पुलिस उसे पूछताछ के लिए आजादनगर थाने पर लाई थी। पुलिस का कहना है थाने से कुछ ही दुरी पर कुएं में युवक का शव मिला है आपको बता दें मृतक ग्राम कोरियापन निवासी कैलाश पिता चंदू भील उम्र 28 वर्षीय अपने काका के यहा करीब एक माह पहले चोरी हुई थी मगर पुलिस अब तक आरोपियों का पता लगाने में नाकाम रही जिसके चलते कैलाश लगातार पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहा था। उसने पुलिस थाने में आवेदन भी दिया था इतना ही नहीं कैलाश के परिजनो का कहना है कि कैलाश द्वारा CM हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी। लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। परिजन ने बताया पुलिस कैलाश को पुछताछ के लिए थाने ले गए थे। लेकिन गुरुवार को उसका शव मिला। पुलिस का कहना है शव पुलिस थाने से कुछ दुरी पर कुएं में मिला पुलिस ने शव को पीएम के लिए आजादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। अस्पताल में परिजन व ग्रामीण पहुंच गए हैं।
बड़ा सवाल
अब सवाल यह उठता है कि जब पुलिस पुछताछ के लिए लाई थी तो कैलाश कस्टडी से भागा कब शव कुएं से मिला तो क्या ये हत्या है या आत्महत्या है कैलाश के शरीर पर चोट के निशान होना भी बताया है फिलहाल जांच का विषय है अलीराजपुर पुलिस उप कप्तान आत्माराम सेंगर ,आजादनगर DSP अदित्य प्रताप सिंह , अलीराजपुर एस डी ओपी श्रध्दा सोनकर मोके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं फिलहाल जो भी सामिल पुलिस कर्मी है उन्हें निलंबित कर दिया गया है जुडिशियल जांच होना है
सामाजिक कार्यकर्ता,जयस , भील सेना थाना परिसर में भारी मात्रा में एकत्रित