क़ुरैशी जमाअत के अध्यक्ष पद पर मेहमूद कुरेशी पैपु सेठ मनमोनित,इष्ट मित्र सहित समाज जन ने दी बधाई फुल माला से किया स्वागत

0

क़ुरैशी जमाअत के अध्यक्ष पद पर मेहमूद कुरेशी पैपु सेठ मनमोनित,इष्ट मित्र सहित समाज जन ने दी बधाई फुल माला से किया स्वागत

 

अलीराजपुर शहर की कुरैशी(कस्साब) बिरादरी की नीव कही जाने वाली हवेली (मुर्गी बाजार) में अमन कुरेशी जमात अलीराजपुर के चार खानदान अलीराजपुर,गुजरी ठिकरी,धरमपुरी के 14 घरों ने मिलकर मंगलवार 13 जून को अमन कुरैशी कस्साब जमाअत अलीराजपुर की बैठक रखी गई ।जिसमें सरपरस्त हाजी अब्दुल वकील, हाजी रशीद कुरेशी, हाजी महबूब हाजी ,सलीम कुरेशी ,रफीक भाई कुरेशी, अब्दुल रहीम भाई कुरेशी ,कलीम भाई कुरैशी, हकीम कुरैशी, फिरोज भाई कुरैशी साहब की सरपरस्ती में कुरैशी कस्साब जमाअत समिति का पुनः गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से मेहमूद कुरेशी (पेपु)को सदर(अध्यक्ष) मनोनीत किया नायब सदर(उपाध्यक्ष) फारूक कुरेशी सेक्रेटरी अकील कुरैशी नायाब सेक्रेटरी वसीम कुरेशी खजांची वसीम कुरेशी भूूूूरू सोहेल कुरेशी ओर विशेष सलाहकार शकील भाई कुरैशी साजिद भाई कुरैशी हमीद भाई कुरैशी को चुना गया।

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो ने जमात के बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर जमाअत की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने का संकल्प लिया।

समाज मे सक्रिय है नवनिर्वाचित अध्यक्ष

कुरैशी कस्साब जमाअत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मेहमूद कुरैशी सामाजिक कार्यो में काफ़ी हद तक दिलचस्पी रखते है यही नही वो अलीराजपुर मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था जलसा कमेटी के पूर्व सचिव, सह मीडिया प्रभारी व वर्तमान में मुस्लिम पंच कमेटी के कोषाध्यक्ष भी है । कहा जाता है कि मेहमूद कुरेशी उर्फ पेपु सेठ ने समाज मे काफी सक्रियता से कार्य किये है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा