खाद बीज व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष के साथ किसानों की खाद बीज की समस्या पर बैठ कर की चर्चा ।
खाद बीज व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष के साथ किसानों की खाद बीज की समस्या पर बैठ कर की चर्चा ।
गत वर्ष किसानों की जटिल समस्याओं को देखते हुए इस वर्ष जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन आया सख्ती में, ज़िला व्यापारी संघ के साथ चर्चा कर अपील की गई की सरकारी कीमत पर किसानों को बीज और खाद यूरिया दीया जाए। इसी संबंध में संघ के अध्यक्ष ने अपनी बात रखते कहा है की ज़िले के समस्त व्यापारी इस वर्ष किसानो के साथ समस्टीगत रखते हुए उनके लिए सही कीमत और आसानी से खाद बीज मुहैया करवाएंगे, इसके साथ ही व्यापारियों ने ज़िले के आसपास बसे व्यापारियों पर तंज कसते कहा कि पीछले वर्ष उन्हीं के द्वारा मनमानी तरीके से यूरिया का व्यापार किया गया था जिसके चलते समाज में नोक झोंक जैसी स्थिति बनी थीं लेकिन इस बार किसानों की समस्या को देखते हुए व्यापारी संघ के अध्यक्ष जायसवाल जी के साथ बैठ कर किसानों की बीज और खाद् युरिया पर मनमानी करने वाले व्यापारी जिनके बारे में हमे कई बार सूचना मिली है जैसे भाबरा जोबट नानपुर मे अधिक पैसा किसानो से लिया जा रहा था और वर्तमान में भी ऐसी स्थिति पता चलती है तो ऐसे व्यापारीयो के खिलाफ़ जिला प्रशासन से मिल कर शिकायत की जाएगी और उसका लाइसेंस निरस्त कराया जायेगा तथा जल्दी ही इन क्षेत्रों में कार्यवाही करवाई जायेगी।